आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : चंडीगढ़ के सेक्टर 34 प्रदर्शनी मैदान में 4 नवंबर को होने वाली सिंगर अरिजीत सिंह के लाइव शो पर खतरा मंडराने लगा है। पुलिस ने इसके लिए अनुमति नहीं दी है। पुलिस ने DC को प्रदर्शनी मैदान के आसपास गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था न होने का हवाला दिया है।

पुलिस ने अपने लेटर में लिखा है कि सिंगर अरिजीत सिंह के शो में करीब 25 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसमें 7 हजार गाड़ियां शो के दौरान चंडीगढ़ में पहुंच सकती हैं। ऐसे में अगर प्रदर्शनी मैदान में यह लाइव शो किया जाता है तो वहां पर गाड़ियों की पार्किंग की जगह न मिलने के कारण यातायात व्यवस्था डिस्टर्ब हो सकती है। इसलिए सेक्टर 34 में यह शो नहीं करवाया जा सकता है।

दो लाख रुपए तक की टिकट

इस शो के लिए आयोजकों ने सबसे कम टिकट 1800 रुपए की रखी है, जो विद्यार्थियों के लिए है। वहीं अधिकतम टिकट 2 लाख रुपए की है। जिसमें लोगों को कुर्सी के साथ-साथ टेबल भी उपलब्ध कराया जाएगा। जहां पर बैठकर खाने-पीने की व्यवस्था भी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक करीब 7 हजार टिकट इस शो के बिक चुके हैं।

मई में भी रद्द हुआ था शो

इससे पहले चंडीगढ़ में 27 मई को भी अरिजीत सिंह का एक लाइव शो था, लेकिन खराब मौसम के कारण उसे रद्द करना पड़ा था। अब पुलिस ने इस शो को सेक्टर 25 में शिफ्ट करने की भी सलाह दी है। क्योंकि सेक्टर 34 में पहले से कई आयोजन चल रहे हैं। इस शो के आयोजकों द्वारा पार्किंग के लिए जगह बुक नहीं की गई है।