सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :ICC चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

न्यूजीलैंड ने साल 2000 में खिताब जीता था। पाकिस्तान टूर्नामेंट इतिहास में अब तक न्यूजीलैंड को नहीं हरा सका हैं। वनडे में आखिरी बार दोनों टीमें इसी महीने की 14 तारिख को आमने-सामने हुई थीं। जब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राई सीरीज का फाइनल हराकर खिताब जीता था।

दोनों ही टीमें के एक-एक खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। पाकिस्तान के ओपनर सईम अयूब और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन बोहर हो गए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राऊफ और अबरार अहमद।

न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​डेवॉन कॉन्वे, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और विलियम ओरूर्क।

पिच रिपोर्ट- टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेंगे कप्तान

कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग-फ्रेंडली है। इस मैदान पर हमेशा हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। यहां बॉलर्स के लिए कुछ खास नहीं होता। मैच जैसे -जैसे आगे बढ़ेगा ओस बड़ा प्रभाव डालेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।

यहां अब तक 56 वनडे खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 26 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 28 मैच जीते। वहीं, दो मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकल सका। यहां का हाईएस्ट स्कोर 355/4 है, जो पाकिस्तान ने इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का हेड-टु-हेड देख लीजिए

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 3 बार भिड़ी हैं। तीनों मुकाबले कीवी टीम ने जीते हैं। इसमें साल 2000 और 2009 के सेमीफाइनल भी शामिल हैं। वनडे में दोनों टीमें 118 बार आमने-सामने हुईं। इसमें पाकिस्तान ने 61 और न्यूजीलैंड ने 53 मैच जीते। जबकि 3 मैचों के रिजल्ट नहीं निकल सके और एक टाई रहा।
मौसम का हाल- कराची में बारिश के आसार नहीं, तापमान 29 डिग्री

बुधवार को कराची में धूप के साथ बहुत गर्म मौसम रहेगा। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। तापमान 32 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतर रहा है पाकिस्तान

मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला बुधवार को दोपहर 2:30 बजे से मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस दोपहर 2 बजे होगा।

16 सवालों में चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में सबकुछ जानिए

ICC चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत आज से होने जा रही है। पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। यहां 1996 में आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप हुआ था। मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 2.30 बजे से ओपनिंग मैच खेला जाएगा

#चैंपियंस_ट्रॉफी #पाकिस्तान_क्रिकेट #न्यूजीलैंड_क्रिकेट #ICC_टूर्नामेंट #क्रिकेट_न्यूज #पहला_मुकाबला