सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  भारत और बांग्लादेश के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा। इसी मुकाबले से दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को टीम में चुन सकते हैं। राहुल इस साल खेले 3 वनडे में 52 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक खेले 80 वनडे मैचों में 87.75 की स्ट्राइक रेट से 2903 रन बनाए हैं। इसमें 18 अर्धशतक और 7 शतक भी शामिल है।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली को टीम में ले सकते हैं।

  • रोहित शर्मा ने इस साल भारत के लिए
  • खेले 3 मुकाबलों में 122 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है। वहीं अब तक खेले 268 मैचों में 10988 रन बनाए हैं। इसमें 32 शतक और 57 अर्धशतक भी शामिल है।
  • विराट कोहली पिछले एक साल से फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन वे वापसी करने की क्षमता रखते हैं। कोहली वनडे में सबसे ज्यादा 50 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक खेले 297 मैचों में 93.52 की स्ट्राइक रेट से 13963 रन बनाए हैं। इसमें 50 शतक और 73 अर्धशतक शामिल है।
  • शुभमन गिल इस साल भारत के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले तीन मैच में दो में अर्धशतक और एख में शतक लगाया है। अब तक खेले 50 मैचों में 2587 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और मेहदी हसन को चुन सकते हैं।

  • हार्दिक पंड्या इस साल भारत के तीसरे टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 6.73 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 89 वनडे मैचों में 111.14 की स्ट्राइक रेट से 1805 रन बनाए हैं। 11 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वहीं 5.59 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 87 विकेट लिए हैं।
  • रवींद्र जडेजा ने इस साल भारत के लिए 3.21 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और दो मैचों में 6 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 199 वनडे मैचों में 226 विकेट लेने के साथ ही 2779 रन भी बनाए हैं।
  • मेहदी हसन मिराज ने अब तक बांग्लादेश के लिए खेले 103 वनडे मैचों में 76.83 की स्ट्राइक रेट से 1599 रन बनाए हैं। 6 अर्धशतक भी जमाया है। साथ ही 4.84 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 110 विकेट भी लिए हैं।

बॉलर्स अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, तस्कीन अहमद और कुलदीप यादव को बॉलिंग अटैक में शामिल कर सकते हैं।

  • अर्शदीप सिंह अब तक खेले 9 वनडे मैचों में 5.17 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 14 विकेट लिए हैं।
  • मोहम्मद शमी ने हाल ही में चोट से वापसी की है। उन्होंने इस साल खेले दो वनडे में 2 विकेट लिए हैं। वहीं, अब तक खेले 103 वनडे मैचों में 5.57 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 197 विकेट लिए हैं।
  • तस्कीन अहमद ने अब तक खेले 77 वनडे मैचों में 5.41 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 109 विकेट लिए हैं।
  • कुलदीप यादव ने इस साल खेले 2 मैचों में 5.15 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 108 वनडे मैचों में 5.00 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 174 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुनें? शुभमन गिल को कप्तान और मेहदी हसन को उप कप्तान चुन सकते हैं।

#चैंपियंसट्रॉफी #भारतबनामबांग्लादेश #फैंटेसी11 #क्रिकेटमैच #क्रिकेटसमाचार #T20क्रिकेट #फैंटेसीटीम #खेलअपडेट