सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) और ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) ने आज “CFCL-टेरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एडवांस्ड एंड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस” की स्थापना के लिए एक शोध समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता CFCL के प्रबंध निदेशक श्री अभय बैजल और टेरी की महानिदेशक डॉ. विभा धवन द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
CFCL और टेरी की इस संयुक्त पहल का उद्देश्य भारतीय कृषि क्षेत्र की गंभीर चुनौतियों का समाधान करना है। इसमें कृषि उत्पादकता की स्थिरता, मिट्टी की सेहत में गिरावट, पोषक तत्वों के उपयोग की कम दक्षता, रसायनों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता में कमी और अत्यधिक सिंथेटिक इनपुट्स के पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव जैसी समस्याओं का समाधान शामिल है। इस पहल के तहत जैविक समाधान विकसित किए जाएंगे, जैसे नैनो बायोटेक्नोलॉजी आधारित वैकल्पिक उर्वरक, जैव उर्वरक, जैव उत्तेजक, जैव नियंत्रण एजेंट और जैव कीटनाशक, जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं डालेंगे और किसानों के लिए बेहतर लाभ-लागत अनुपात प्रदान करेंगे।
CFCL द्वारा पांच वर्षों की अवधि में दिए जाने वाले वित्तीय अनुदान के साथ, टेरी शोध और उत्पाद विकास का कार्य करेगा। इन उत्पादों को रासायनिक कृषि इनपुट्स के पूरक के रूप में जैविक समाधान प्रदान करने के लिए संयुक्त रूप से विकसित किया जाएगा।
टेरी की महानिदेशक डॉ. विभा धवन ने इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “लगातार बढ़ती जनसंख्या खाद्य सुरक्षा के लिए चुनौतियां पेश कर रही है, और 2050 तक खाद्य उत्पादन में 70 प्रतिशत की वृद्धि की आवश्यकता होगी। पारंपरिक रसायन केवल खाद्य उत्पादन को बढ़ाने और फसलों को रोगजनकों से बचाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। भारत सरकार पीएम प्रणाम योजना के तहत वैकल्पिक उर्वरकों और जैविक कृषि इनपुट्स को लगातार बढ़ावा दे रही है। टेरी इस क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में से एक है और CFCL जैसे मजबूत उद्योग भागीदारों के साथ सहयोग करके खाद्य सुरक्षा, मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण एवं जलवायु पर प्रभाव से संबंधित कई मुद्दों को हल करने के लिए अत्याधुनिक जैविक समाधान बाजार में लाने की क्षमता रखता है।”
#चंबलफर्टिलाइजर्स #टेरी #सततकृषि #पर्यावरणसंरक्षण