सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 17वें सीजन में टेबल टॉपर राजस्थान को 7वीं जीत मिली। टीम ने सोमवार को 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने फ्रेंचाइजी के लिए 100वां मैच खेला। वहीं युजवेंद्र चहल 200 IPL विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
MI vs RR मैच के टॉप मोमेंट्स…
- हार्दिक ने 100वां मैच खेला
MI के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम के लिए 100वां IPL मैच खेला। वह मुंबई के लिए 100 IPL मैच खेलने वाले 7वें प्लेयर बने। टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 206 मैच खेले हैं। 100वें मैच के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को स्पेशल जर्सी गिफ्ट की।
- सैमसन ने पकड़ा बेहतरीन हाई कैच
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के पहले ही ओवर में बेहतरीन हाई कैच पकड़ा। ट्रेंट बोल्ट ने ओवर की पांचवीं बॉल फुलर लेंथ फेंकी, रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने गए लेकिन बॉल हवा में खड़ी गई। गेंद करीब 7 सेकेंड तक हवा में रही, सैमसन ने फिर बॉल को जज किया और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
- DRS के कारण आउट हुए ईशान
मुंबई के ओपनिंग बैटर ईशान किशन DRS के कारण आउट हुए। पारी के दूसरे ओवर की तीसरी बॉल संदीप शर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। ईशान ड्राइव करने गए, लेकिन बॉल विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में चली गई। रॉयल्स ने कॉट बिहाइंड की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला सुनाया।
सैमसन ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल ईशान के बैट से लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई थी। अंपायर ने अपना फैसला बदला और ईशान को पवेलियन लौटना पड़ा। ईशान 3 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके।
- नबी बने चहल के 200वें शिकार
युजवेंद्र चहल ने मुंबई के खिलाफ एक विकेट लिया, इसी के साथ वह IPL में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। चहल ने 8वें ओवर में गुड लेंथ पर बॉल फेंकी, नबी कॉट & बोल्ड हो गए। नबी ने 17 बॉल पर 23 रन बनाए। चहल के बाद सबसे ज्यादा IPL विकेट ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं, उनके नाम 183 विकेट हैं।
- DRS के कारण बचे तिलक वर्मा
ईशान जहां DRS के कारण आउट हुए, वहीं मुंबई के ही तिलक वर्मा DRS के चलते आउट होने से बच गए। 16वें ओवर की दूसरी बॉल युजवेंद्र चहल ने फुल टॉस फेंकी, बॉल तिलक के पैड्स पर लगी। राजस्थान ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया।
तिलक ने नॉन-स्ट्राइकर नेहल वाधेरा के कहने पर रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा कि बॉल ऑफ स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी। तिलक 55 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे। आखिर में वह 65 रन बनाकर आउट हुए।