आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रियलिटी शो बिग बॉस 17 इसी महीने 15 तारीख को शुरू हुआ है। शो के अंदर कंटेस्टेंट्स जमकर लड़ाई- झगड़े कर रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा की तुलना उनकी चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा से करते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ।

अभिषेक ने बुलाया डुप्लीकेट परिणीति

प्रोमो वीडियो में सभी घरवाले लिविंग एरिया में साथ बैठे हुए थे। इसी बीच अभिषेक, मन्नारा को डुप्लीकेट परिणीति बुलाते हैं। ये सुनकर मन्नारा भड़क जाती हैं और अभिषेक पर चिल्लाने लगती हैं। मन्नारा कहती हैं, मेरी फैमिली को इन्वॉल्व करके फुटेज ले रहा है। अभिषेक ने उन पर चिल्लाते हुए कहा, ‘सुन आज के बात अगर तूने मुझे ये बोला तो देख लेना’। गुस्से में मन्नारा ने अभिषेक पर तकिया फेंक दिया। मन्नारा ने यह भी कहा कि परिवारों के बारे में बात करना मना है।

बता दें, बीते एपिसोड में अंकिता लोखंडे ने अभिषेक को बताया था कि जब भी कोई मन्नारा को चचेरी बहन परिणीति और प्रियंका चोपड़ा के बारे में बोलता है तो मन्नारा ट्रिगर होती हैं। अभिषेक को मन्नारा का ट्रिगर मिल गया और उसने इसे मन्नारा के खिलाफ इस्तेमाल करने का फैसला किया।