सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, भोपाल निदेशक इला तिवारी ने जिला पंचायत सभागार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के कार्यो की समीक्षा की गई। मनरेगा योजनांतर्गत कार्यो में श्रमिक कम लगे होने एवं लेबर मटेरियल अनुपातः निर्धारित अनुपात में न होने पर जिला एवं जनपद पंचायत स्टॉफ के साथ-साथ सहायक यंत्री, उपयंत्रियों को इस सम्बन्ध में निर्देशित किया। मनरेगा अंतर्गत अनुमत्य कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
मनरेगा योजनांतर्गत निर्माणाधीन गौ-शाला की समीक्षा के दौरान प्रगतिरत गौ-शालाओं को 20 मार्च 2025 तक शीघ्र पूर्ण कराने एवं गौ-शालाओं में गौ-वंश रखे जाने एवं पर्याप्त व्यवस्था किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजनांतर्गत ग्रामों में कचरा कलेक्शन गाड़ी के माध्यम से कचरा एकत्रित किया जाना एवं कमाण्ड सेंटर के माध्यम से इसकी निरन्तर मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। लंबित व्यक्तिगत शौचालय निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराने एवं एम.आर.एफ. सेंटर के संचालन एवं जिला स्तर से इसकी मॉनिटरिंग किये जाने के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत पुराने आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने एवं ए.बी.सी. केटेगरी के आवासों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने एवं समग्र ई-केवायसी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए सम्बन्धित एडीईओ/पीसीओ को निर्देशित किया। आवास योजनांतर्गत किये जाने वाले सर्वे कार्य के लिए भी सभी को निर्देश दिये गए।
एसएचजी के माध्यम से हो गौ-शालाओं का संचालन
समीक्षा के दौरान सीईओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई गौ-शालाओं का संचालन स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से कराये जाने के सम्बन्ध में एसआरएलएम की जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया। समूह की महिलाओं को गौ-शाला संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक मार्गदर्शन एवं उन्हें प्रेरित करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा। जिले में संचालित दीदी कैफे की समीक्षा के दौरान स्व-सहायता समूहों द्वारा चलाये जा रहे दीदी कैफे की संख्या में वृद्धि करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
15वे वित्त के पूर्व के लंबित कार्यो को लेकर जताई नाराजगी
बैठक में सीईओ ने 15वे वित्त के पूर्व के लंबित कार्यो के पूर्ण न होने के सम्बन्ध में नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कार्यो के पूर्ण न होने की स्थिति में सम्बन्धितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने के लिए आदेशित किया गया।
#सीईओतिवारी #समीक्षाबैठक #प्रशासन #विकासयोजनाएं #सरकारीबैठक #प्रशासनिकनिर्देश