होशंगाबाद । जिला पंचायत होशंगाबाद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर आज जिला स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस एवं मद्य निषेध दिवस का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम के नेतृत्व में किया गया। जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छाग्राही / अधिकारी / कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किये गये एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग अंतर्गत 02 से 08 अक्टूबर 2021 तक मनाये जाने वाले मद्य निषेध सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरियाम के द्वारा तथा जिले के सातों विकास खण्ड में स्वच्छता के विभिन्न आयामों से अवगत कराया एवं मद्य निषेध पर शपथ दिलवाई गई तथा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जिला स्तरीय स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन प्रीति बरकड़े के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में विगत वर्षों में स्वच्छ भारत मिशन द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों एवं विगत माह में ओडीएफ प्लस गांवों के बारे में अवगत कराया साथ ही शासन द्वारा भविष्य में किये जाने वाले और चलाएं जाने वाले विभिन्न स्वच्छता अभियानों के बारे में अवगत कराया गया। उप संचालक सामाजिक न्याय प्रमिला वाईकर के द्वारा 02 से 08 अक्टूबर 21 तक चलाये जाने वाले मद्य निषेध सप्ताह के बारे में सभी को जानकारी दी।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री कुबेर सिंह मिर्धा, जनपद सीईओ वंदना शर्मा, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत होशंगाबाद के कर्मचारी अधिकारी सहित स्वच्छाग्राही उपस्थित थे।