सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर के चार प्राध्यापक थाईलैंड में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। यह दुर्लभ संयोग है कि किसी एक ही संस्थान से एक साथ चार प्राध्यापकों का इस प्रकार अखिल भारतीय स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार हेतु चयन हुआ है।
इन सभी प्राध्यापकों, संगीता गुदेंचा, कृष्णकांत तिवारी, विवेक कुमार सिंह एवं मंजु सिंह के शोध पत्रों का इस सेमिनार हेतु अखिल भारतीय स्तर पर चयन हुआ है। थाइलैंड के बैंकाक के धोनबुरी विश्वविद्यालय में Challenges and Possibilities of Pali & Buddhist Studies विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 19 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित है।
इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में बौद्ध दर्शन का मानवीय निहितार्थ , शारीरिक शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर बौद्ध दृष्टिकोण, मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में बौद्ध मनोवैज्ञानिक दृष्टि तथा The Relevance of Buddhist Teachings Today शीर्षक के शोध-पत्र यह प्राध्यापक प्रस्तुत करने जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर के निदेशक रमाकांत पाण्डेय ने समस्त प्राध्यापकों की उपस्थिति में इन प्राध्यापकों का अभिनंदन किया एवं विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाने के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दीं।
#संस्कृत_विश्वविद्यालय #शोध_पत्र #अंतरराष्ट्रीय_सेमिनार #थाईलैंड #भारतीय_शिक्षा #संस्कृत_शोध