सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने रणजी ट्रॉफी 2024 नहीं खेल रहे खिलाड़ियों को चेतावनी दी है। शाह ने शुक्रवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर चुके सितारों और इंडिया-ए के उन खिलाड़ियों को लेटर लिखा है, जो स्टेट टीम से खेलने के बजाय IPL की तैयारी में लगे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, शाह ने लेटर में लिखा कि नेशनल टीम में सिलेक्शन के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट अभी महत्वपूर्ण मापदंड बना हुआ है। इसमें हिस्सा नहीं लेने के गंभीर परिणाम होंगे। चेतावनी जारी करने की वजह डोमेस्टिक रेड-बॉल क्रिकेट पर IPL को प्राथमिकता देने वाले खिलाड़ियों का व्यवहार चिंताजनक है।
डोमेस्टिक क्रिकेट हमेशा वह आधार रहा है जिस पर भारतीय क्रिकेट खड़ा
शाह ने लिखा- ‘हाल ही में एक कुछ ऐसी चीजें सामने आई है, जो चिंता की वजह है। कुछ खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट पर IPL को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है। यह एक ऐसा बदलाव है जिसकी उम्मीद नहीं थी। डोमेस्टिक क्रिकेट हमेशा वह आधार रहा है जिस पर भारतीय क्रिकेट खड़ा है।
डोमेस्टिक क्रिकेट भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है और टीम इंडिया के लिए फीडर लाइन के रूप में कार्य करता है। भारतीय क्रिकेट के लिए हमारा दृष्टिकोण शुरू से ही क्लियर रहा है। टीम इंडिया के लिए खेलने के इच्छुक हर प्लेयर को डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा। डोमेस्टिक क्रिकेट में परफॉर्मेंस सिलेक्शन के लिए एक महत्वपूर्ण पैमाना बना हुआ है और डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा न लेने के गंभीर प्रभाव होंगे।
ईशान, अय्यर और चाहर नहीं खेल रहे रणजी मैच
यह लेटर तब आया है जब कुछ खिलाड़ियों ने फिट रहने और अगले IPL सीजन की तैयारी के लिए मौजूदा रणजी ट्रॉफी में खेलने को नजरअंदाज कर दिया। इसमें राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर, झारखंड के विकेटकीपर ईशान किशन और मुंबई के राइट हैंड बैटर श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो शुक्रवार को शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मैचों के अंतिम राउंड में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
रणजी न खेलने से खुश नहीं बोर्ड: रिपोर्ट
हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि BCCI जनवरी से पहले ही खिलाड़ियों के IPL मूड में आने से नाराज है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया था कि आने वाले कुछ दिनों में सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी और BCCI के अन्य डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अपनी स्टेट टीम के लिए खेलने के लिए बोर्ड द्वारा सूचित किया जाएगा। जब तक वे नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं। केवल उन खिलाड़ियों को छूट दी जाएगी, जो अनफिट हैं और NCA में रिहैब कर रहे हैं।
द्रविड ने कहा था- वापसी के लिए क्रिकेट खेलना होगा
ईशान किशन की वापसी पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड कह चुके हैं कि यदि उन्हें टीम में वापसी करनी है, तो क्रिकेट खेलना होगा। बता दें कि किशन ने दिसंबर-2023 में साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। तब से वे सिलेक्शन के लिए उप्लब्ध नहीं हैं।
पंड्या ब्रदर्स के साथ वड़ोदरा में प्रैक्टिस कर रहे किशन
ईशान किशन का कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ था, जिसमें वह वड़ोदरा में पंड्या ब्रदर्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे।