आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड में हर साल दिवाली पार्टी की खूब चर्चा होती है। चाहे वो मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी हो या एकता कपूर की। रमेश तौरानी से लेकर कई बड़े प्रोड्यूसर्स ,फैशन डिजाइनर और एक्टर्स अपने घर पर दिवाली पार्टी रखते हैं।
इस बार मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सलमान खान कैजुअल लुक में पहुंच गए थे। इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा की तरह सिंपल लुक में नजर आईं। इस दिवाली दिशा पाटनी का साड़ी लुक भी काफी चर्चा में रहा।
सेलेब्स की दिवाली लुक पर हमने मशहूर फैशन डिजाइनर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रोहित वर्मा से बात की है। रोहित ने कहा कि सलमान खान कभी भी डिजाइनर और महंगे कपड़े नहीं पहनते। वो पार्टीज में भी आरामदायक कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं।
रोहित के मुताबिक, ऐश्वर्या का वजन बढ़ गया है, जिसकी वजह से वो उम्रदराज लग रही हैं। हालांकि ऐश्वर्या आज भी सिर्फ कॉटन के कपड़े पहनकर निकलें तो उनसे ज्यादा खूबसूरत कोई नहीं दिखेगा। रोहित ने कहा कि दिशा पाटनी खुले कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। वो इन्हें अच्छे से कैरी करती हैं, जो देखने में वल्गर नहीं लगता। हालांकि वो रेगुलर कपड़े पहनतीं तो और बेहतर लगतीं।
रोहित ने कहा- सलमान खान फैशन और कपड़ों को महत्व नहीं देते
रोहित वर्मा ने सबसे पहले सलमान खान के लुक पर बात की। उन्होंने कहा- सलमान खान फैशन और कपड़ों को कभी ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। सलमान खान का नाम ही इतना बड़ा है कि वो बनियान और शॉर्ट्स पहनकर भी आ जाएं तो तब भी लोग उन्हें ही देखेंगे। वो हमेशा हल्के और आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करते हैं। हां, अगर सलमान अपना फैशन सेंस बदलते हैं तो और अच्छे लगेंगे।
भगवान ने ऐश्वर्या को बहुत फुर्सत से बनाया
ऐश्वर्या राय बच्चन के हालिया लुक पर पूछे जाने पर रोहित कहते हैं- ऐश्वर्या कॉटन का सलवार पहनकर आएंगी तब भी उनसे खूबसूरत कोई नहीं दिखेगा। उन्हें भगवान ने बहुत फुर्सत से बनाया है। हां इधर उनका थोड़ा वजन जरूर बढ़ गया है, इसे लेकर वो ट्रोल भी हुई हैं। हालांकि लोगों को समझना चाहिए कि इंसान हमेशा यंग नहीं रहता है। उम्र बढ़ने के साथ सुंदरता कम होती जाती है।
दिशा रेगुलर चोली-दुपट्टे वाले कपड़े पहने तो ज्यादा खूबसूरत लगेंगी
दिशा पाटनी की साड़ी लुक पर रोहित वर्मा ने कहा- दिशा काफी फिट हैं, खूबसूरत भी हैं। वो खुले कपड़े पहनना पसंद करती हैं, हालांकि वो वल्गर नहीं लगता है। उनकी जगह पर कोई दूसरा वो कपड़े पहनेगा तो जरूर वल्गर लग सकता है।
दिशा एक मॉडलिंग बैकग्राउंड से आती हैं, उन्हें पता है कि उनके ऊपर क्या अच्छा लगेगा। हालांकि अगर वो रेगुलर चोली-दुपट्टे वाले कपड़े पहने तो और ज्यादा खूबसूरत लगेंगी।
इस दिवाली सेलिब्रिटी कपल में सिद्धार्थ-कियारा का आउटफिट बेस्ट
सिद्धार्थ कियारा से लेकर रितेश-जेनेलिया, साथ ही रूमर्ड कपल तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा से लेकर जान्हवी-शिखर पहाड़िया तक। कौन सा कपल्स सबसे बेस्ट ट्यूनिंग करता नजर आया? इस सवाल पर रोहित ने कहा- सिद्धार्थ और कियारा का ड्रेसिंग मुझे सबसे अच्छा लगा। रितेश-जेनेलिया ने थोड़े ओवर कपड़े पहन लिए जो माहौल के हिसाब से जंच नहीं रहे थे। स्टारकिड में शनाया कपूर सबसे खूबसूरत लगीं
काफी सारे स्टारकिड्स इस साल दिवाली पार्टी में शिरकत करते नजर आए। सबसे बेस्ट कौन लगा? रोहित ने कहा- मुझे शनाया कपूर काफी खूबसूरत लगीं। मुझे उनका सेंस ऑफ स्टाइल बहुत अच्छा लगता है। मैंने उन्हें लहंगे और सिंपल ड्रेस दोनों में देखा था। दोनों ड्रेसेस में वो खूबसूरत नजर आ रही थीं।