कोरबा दीपका नगर पालिका परिषद अंतर्गत एक मात्र मुक्तिधाम में एक परिवार के परिजन व शुभचिंतक दिवंगत को अंतिम विदाई देने मुक्तिधाम पहुंचे थे। अचानक जलती हुई चिता पर छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। इसके अलावा मुक्तिधाम में अन्य अव्यवस्थाएं भी बनी हुई है। जिसे लेकर नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष अनुप यादव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोलासिंह ठाकुर को पत्र लिखा है। श्री यादव ने कहा कि मुक्तिधाम में न तो लाइट की व्यवस्था है और ना ही शव को जलाने के लिए ऊपर सीलिंग की व्यवस्था है।
दीपका क्षेत्र मे एकमात्र मुक्तिधाम होने के कारण प्रतिदिन 3-4 शवों को जलाया जाता है लेकिन फिर भी ना तो मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण हुआ है और ना ही किसी प्रकार की सुदृढ़ व्यवस्था बनाई गई है। इसी परेशानी को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष अनुप यादव ने दीपका नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।