सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण पड़ाव यह है कि प्रत्येक महिला का समाज, परिवार में सामाजिक और आर्थिक रूप से उत्थान हो, यही उसके सशक्त होने का सफल प्रमाण होगा। इस आशय के विचार केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) एवं पीआईबी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय महाविद्यालय नरेला में आज आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों ने व्यक्त किए। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण के लिए सरकार द्वारा बहुत ही महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से निश्चित ही महिलाओं की सामाजिक रूप से प्रगति हुई है और इसका सीधा उदाहरण है कि महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक रूप से उत्थान हो रहा है।


इस अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन में केंद्रीय संचार ब्यूरो और पीआईबी, भोपाल के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे ने कहा कि केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं का पूरा फोकस इस बात से है कि महिलाओं को हम सामाजिक स्तर पर अधिक से अधिक जागरूक कर इन योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब ये योजनाएं ठीक ढंग से क्रियान्वित होंगी तो निश्चित ही महिलाओं का सामाजिक व आर्थिक रूप से उत्थान अवश्य होगा। इस कार्यक्रम में नरेला शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना गौर ने कहा कि स्त्रियों को अपने भलाई और उत्थान के लिए स्वयं भी आगे आना होगा ताकि इन योजनाओं और सरकार के प्रयासों को बल मिल सके और उसका लाभ महिलाओं को मिल सके। इस अवसर पर दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड से जुड़ी बड़ी संख्या में महिला सदस्य और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। श्रमिक शिक्षा बोर्ड के समन्वयक हर ज्ञान सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि श्रमिक बोर्ड की ओर से ब्लॉक लेवल और उससे भी छोटी इकाई पर प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को असंगठित क्षेत्र में दक्ष बनाया जारहा है।


कार्यक्रम के एक सत्र में महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक नेहा राजपूत ने सामाजिक बदलाव के साथ कुछ विशेष प्रयास करके अपनी स्थिति बदलने के लिए महिलाओं से आह्वान किया। कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण पर केंद्रित प्रश्न मंच के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्रश्न मंच के विजेताओं और महाविद्यालय की प्राध्यापक को विशिष्ट उपलब्धियां के कारण पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो के उपनिदेशक शारिक नूर, सहायक निदेशक करिश्मा पंथ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीआईबी भोपाल के सहायक निदेशक अजय उपाध्याय ने किया।

#महिलादिवस #CBC #भोपाल #WomenEmpowerment #GenderEquality #InternationalWomensDay #SocialAwareness