भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपाल के वार्ड 69 अशोका गार्डन में अन्नोत्सव कार्यक्रम में थैले में मुफ्त में राशन वितरित किया। पूर्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चअली संबोधित भी किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत मई से दीवाली तक प्रदान किये जाने वाले अनाज को आज अन्नोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्नोत्सव के माध्यम से किसी गरीब की थाली को खाली नहीं रहने दी जायेगी। श्री सारंग ने कहा कि बीपीएल कार्डधारियों के परिवार के सभी सदस्यों को पांच-पांच किलो गेंहूं या चावल प्रति माह दीवाली तक मुफ्त में दिया जायेगा। अन्नोत्सव में अनाज थैले में दिया जा रहा है। जितने वजन का राशन दिया जाएगा उस साइज का थैला भी होगा। मंत्री सारंग ने कहा कि भाजपा सरकार हर समय गरीब के हित में कार्य करती है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत दिया जा रहा राशन भी गरीबों के हित में उठाया गया एक कदम है। इस योजनांतर्गत सरकार की कोशिश रहेगी गरीब को दो वक्त की रोटी मिल सके। उन्होंने कहा कि अन्नोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से पूरे प्रदेश में एक करोड़ पंद्रह लाख परिवार लाभान्वित होंगे। आज अन्नोत्सव कार्यक्रम को लेकर सभी उचित मूल्य की दुकानों को सजाया गया था। सभी दुकानों पर टीवी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के भाषण को राशन लेने आने वाले उपभोक्ताओं को सुनाया गया। मंत्री सारंग ने वार्ड 69 के कार्यक्रम के उपरांत वार्ड 70, वार्ड 44, वार्ड 58, वार्ड 59, वार्ड 71, वार्ड 39, वार्ड 41, वार्ड 40, वार्ड 38, वार्ड 36, वार्ड 37, वार्ड 76, वार्ड 78, वार्ड 77, वार्ड 79 व वार्ड 75 में स्थित 38 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंच कर बीपीएल कार्डधारियों से चर्चा की और उन्नोत्सव कार्यक्रम पर राषन के थैले वितरित किये।
August 7, 2021