बीजिंग । कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से जुड़े मामलों की संख्या बढ़ने से चीन में हलचल पैदा हो गई हैं। चीनी अधिकारी लोगों को उनके घरों में ही बंद कर रहे हैं। ये कदम महामारी की शुरुआत में वुहान में उठाए गए थे लेकिन अब फिर से लोगों को उनके घरों में बंद किया जा रहा है, क्योंकि देश में कोरोना केस फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं,इसमें चीन के सरकारी अधिकारी घरों के दरवाजों पर लोहे की छड़े रखकर उन्हें हथौड़े से मार रहे हैं, ताकि न तो कोई अंदर जा सके और न ही कोई बाहर निकल सके। सड़क पर सब्जियों का एक गुच्छा भी तैयार किया गया है, ताकि यह उन लोगों को दिया जा सके जिन्हें घरों में बंद किया गया है। वहीं दावा किया जा रहा है कि अगर किसी ने भी एक दिन में तीन बार से अधिक दरवाजा खोला,तब उस  सरकारी अधिकारियों द्वारा अंदर बंद कर दिया जाएगा।सरकारी अधिकारी पीपीई किट पहने लोगों के घरों के दरवाजों पर लोहे की छड़ें लगाई जा रही हैं। साथ घोषणा की जा रही है कि लोग घरों से बाहर न निकलें।