वडोदरा । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार यश स्टारर केजीएफ : चैप्टर 2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी बंपर कमाई जारी है। इसी बीच खबर है कि वडोदरा में हाल ही फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान 4 अज्ञात लोगों ने कथित रूप से सिनेमाघर की 3डी स्क्रीन तोड़ डाली और टिकट चेकर को भी बुरी तरह पीटा।

चारों के खिलाफ वादी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बीते शुक्रवार यानी 15 अप्रैल की देर रात की है। इन चारों आरोपियों ने केजीएफ: चैप्टर 2 देखने के लिए टिकट खरीदे। टिकट लेने के बाद चारों आरोपी थिएटर में अपनी निर्धारित सीटों पर बैठने के बजाय दूसरी सीटों पर बैठ गए। जब टिकट चेक करने आए दो टिकट चेकरों ने उन्हें अपनी सीट पर वापस जाने के लिए कहा, तो आरोपियों ने टिकट चेकर को बुरी तरह पीट दिया।

चारों आरोपियों के खिलाफ थिएटर के कैशियर निमेश कड़किया ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उसने कहा कि जब अन्य दर्शकों ने टिकट चेकर को बताया कि आरोपियों ने अपनी सीट के बजाय दूसरी सीटें ले ली हैं तो तब टिकट चेकर ने उनसे अपनी सीट पर बैठने की रिक्वेस्ट की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, चारों ने मिलकर थिएटर की 3डी स्क्रीन को भी तोड़ दिया और हॉल के एक्जिट डोर को भी नुकसान पहुंचाया। बाद में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।