वर्धा । महाराष्ट्र में वर्धा में सेलसुरा के पास एक तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले समेत 7 छात्रों की मौत हो गई। वर्धा के पुलिस अधीक्षक प्रशांत होल्कर ने बताया कि यह हादसा बीती रात 11 बजकर 30 मिनट पर हुआ। पुल से नीचे गिरी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी छात्र सवांगी के मेडिकल कालेज में पढ़ते थे। देवली से वर्धा आते समय सेलसुरा के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में मारे गए सभी मृतकों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताई गई है। पुलिस ने बताया कि कार चला रहे युवक ने जंगली सुअर को बचाने के प्रयास में गाड़ी को एक ओर तेजी से काटा, जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

हादसा इतना भयानक था कि सभी छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की तेज आवाज सुनकर स्‍थानीय लोग घटनास्‍थल पर एकत्र हो गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में मौत का शिकार हुए युवकों की परीक्षाएं हाल ही में खत्म हुई थीं और जिसके बाद उन्होंने पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी से लौटते समय वे हादसे के शिकार हो गए।

मृतकों की पहचान नीरज चव्हाण, अविष्कार रहांगदाले, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जायसवाल और पवन शक्ति के रूप में की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे के बाद ट्वीट किया, महाराष्ट्र के सुलसेरा में हादसे के चलते मौतों की खबर सुनकर दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिजनों के साथ हूं और संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायल जल्दी रिकवर हों।