भोपाल  । जिला भिण्ड के थाना भारोली के अंतर्गत बेचली पुल से कार नीचे गिर गई थी जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था । उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 28-10-2021 को रात्रि 09:35 बजे प्राप्त हुई । उक्त सूचना प्राप्ति पर भिण्ड जिले के डायल-100 वाहन क्र. 25 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया ।

डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक प्रवीण यादव और पायलेट उपेंद्र शर्मा ने घटना स्थल पर पहुँच कर बताया कि कार अनियंत्रित होकर बेचली पुल से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । घटना में एक व्यक्ति अंकित कुशवाहा पिता कामता प्रसाद कुशवाहा उम्र 22 साल घायल हो गया था। घायल व्यक्ति को डायल-100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय भिण्ड में भर्ती करवाया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।