सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फ्रांस के कान्स शहर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस बार बॉलीवुड की युवा प्रतिभा 17 वर्षीय नितांशी गोयल ने अपनी धमाकेदार एंट्री की है। “लापता लेडीज” फिल्म में फूल कुमारी का किरदार निभाकर सुर्खियों में आई नितांशी ने रेड कारपेट पर ब्लैक आउटफिट में जबरदस्त स्टाइल और आत्मविश्वास का परिचय दिया।
नितांशी ने जेड बाय मोनिका और करिश्मा के काउचर का एक शानदार लॉन्ग स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन पहना था, जिसमें गोल्डन डिटेलिंग ने गाउन की खूबसूरती को चार चांद लगा दिए। उनकी इस उपस्थिति ने कान्स के रेड कारपेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं और कई बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी कड़ी टक्कर दी।
इस मौके पर बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी अपने अनोखे लुक के साथ रेड कारपेट पर नजर आईं, लेकिन नितांशी की परफॉर्मेंस और ग्लैमरस लुक ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया। कान्स फिल्म फेस्टिवल में नितांशी ने अपने डेब्यू के साथ ही अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल किया है।
फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई हसीनाएं अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं, जिनमें उर्वशी रौतेला ने भी पहले दिन अपनी खासियत दिखाई थी। लेकिन इस बार सबसे कम उम्र की स्टार नितांशी गोयल ने अपने जलवे से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
कान्स 2025 में नितांशी की यह प्रस्तुति निश्चित रूप से बॉलीवुड में युवा कलाकारों की नई संभावनाओं का परिचायक है।
#नितांशी_गोयल #कान्स2025 #रेड_कारपेट #ब्लैक_ड्रेस #जैकलीन_फर्नांडिस #बॉलीवुड #फिल्म_फेस्टिवल #युवा_स्टार