म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को हाल ही में कनाडा सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। रहमान ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। अपने पोस्ट में रहमान ने बताया कि कनाडा कि एक स्ट्रीट को उनका नाम दिया गया है। इसके साथ ही सिंगर ने पोस्ट के जरिए कैनेडा के मेयर और वहां के लोगों को अपना आभार भी व्यक्त किया।

रहमान ने लोगों को कहा धन्यवाद

रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैनें अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। मैं इसके लिए मार्खम शहर के मेयर फ्रैंक स्कारपिट्टी और वहां के लोगों को धन्यवाद करता हूं। मेरे नाम का मतलब ही मर्शी है, तो ये नाम कनाडा के लोगों पर शांति और खुशी लाएगा। मैं इंडिया के लोगों को उनके प्यार के लिए और मेरे साथ काम करने वाले उन सभी क्रिएटिव लोगों का शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर किया है।’

इससे मैं और इंस्पायर हो गया हूं

रहमान ने आगे लिखा, ‘हिंदी सिनेमा को बनाने में बहुत से लेजेंड्स ने अपना योगदान दिया है। मैं बस इस महासागर में एक छोटी सी बूंद हूं। इससे मैं और इंस्पायर हो गया हूं। अब थकना नहीं है, न ही रुकना है और अगर कभी थका तो ये मुझे याद दिलाएगा कि अभी और भी बहुत कुछ करना है और लोगों से जुड़ना है।’

‘पोन्नियिन सेलवन’ के लिए रहमान ने किया है म्यूजिक कंपोज

रहमान ने 1990 में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन सिंगर को फेम तमिल फिल्म ‘रोजा’ के म्यूजिक ने दिलाया था। रहमान ने इंडस्ट्री में ‘जय हो’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे कई हिट सॉन्ग्स दिए हैं। रहमान ने मणि रत्नम की अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ और हिंदी फिल्म ‘पिप्पा’ में भी म्यूजिक कंपोज किया है।