सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कनाडा की नई सरकार ने देश के मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व में गठित नई सरकार ने जुलाई 2025 से इनकम टैक्स की दर 15% से घटाकर 14% करने का एलान किया है। इस ऐतिहासिक फैसले का लाभ लगभग 22 मिलियन (2.2 करोड़) कनाडाई नागरिकों को मिलने की उम्मीद है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यह टैक्स कटौती दो आय वाले परिवारों को 2026 तक सालाना लगभग 840 अमेरिकी डॉलर की बचत दे सकती है। खास बात यह है कि यह राहत ऐसे समय में दी गई है जब महंगाई और जीवन यापन की लागत लगातार बढ़ रही है, जिससे मिडिल क्लास पर दबाव बना हुआ था।
कनाडा के वित्त विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वित्त और राष्ट्रीय राजस्व मंत्री फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन ने संसद के नए सत्र के आरंभिक एजेंडे में इस निर्णय को प्राथमिकता दी है। यह टैक्स छूट 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी और इसे सरकार के मध्यम वर्ग के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से न केवल जनता को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि देश की उपभोक्ता मांग में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इस निर्णय को सरकार की “जनता केंद्रित आर्थिक नीति” की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
#कनाडा #इनकम_टैक्स #मध्यम_वर्ग #टैक्स_कटौती #आर्थिक_राहत #नयी_सरकार #टैक्स_दर #July2025