आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कनाडा के वेस्ट वैंकूवर में घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद से ही पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल शॉक हैं। घटना के तकरीबन 11 घंटे के बाद गिप्पी ग्रेवाल अब मीडिया के सामने आए हैं। गिप्पी ने उनके घर पर हुई फायरिंग की पुष्टि की है। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से डाली गई पोस्ट पर भी हैरानी जाहिर की है।
गिप्पी ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उनके घर के बाहर कनाडा के समय अनुसार मध्यरात्रि साढ़े 12-1 बजे के बीच फायरिंग हुई। उनका नया घर वेस्ट वैंकूवर में है। घटना के समय वह घर पर मौजूद नहीं थे। हमलावरों ने उनकी गाड़ी व गैरेज को निशाना बनाया।
गोलियां उनकी कार व गैरेज पर लगी हैं। इस घटना के बाद से ही वह हैरान हैं कि उनके साथ हुआ क्या है। उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है और उनकी कोई कॉन्ट्रोवर्सी भी नहीं है।
लॉरेंस का आज तक नहीं आया कॉल
गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से डाली गई पोस्ट से वह घटना के बारे में सोच कर हैरान थे। वह अभी भी समझ नहीं पा रहे कि उनके घर पर फायरिंग क्यों करवाई गई। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई के बारे में बोलते हुए कहा कि आज तक उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी नहीं आई। उनका कभी उन्हें फोन भी नहीं आया। फायरिंग के बाद व पहले भी कोई फोन नहीं आया है।
सलमान खान से दोस्ती नहीं है
गिप्पी ग्रेवाल ने सलमान खान के साथ दोस्ती से भी इनकार कर दिया। गिप्पी ने कहा कि वह अपनी जिंदगी में दो बार सलमान खान के साथ मिले हैं। पहले, जब वह बिग बॉस में गए थे। वहीं, दूसरी बार अपनी फिल्म मौजां ही मौजां के ट्रेलर लॉन्च पर आए थे। उनकी सलमान खान के साथ कोई दोस्ती भी नहीं है।
कुछ समय पहले ही नए घर में शिफ्ट हुए हैं गिप्पी
कनाडा के वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर गोलियां चलाई गईं। गिप्पी कुछ समय पहले ही नए घर में शिफ्ट हुए हैं। फायरिंग के वक्त गिप्पी का परिवार घर पर ही मौजूद था। गिप्पी के घर के बाहर 4 गोलियां चलीं, जो उनकी नई खरीदी गई कार लेम्बोर्गिनी पर लगी हैं।
हमले के कुछ समय बाद ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की गई। इसमें लॉरेंस ने घटना की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लॉरेंस ने लिखा- तुम सलमान खान को भाई मानते हो, लेकिन अब समय आ गया है कि तुम्हारा भाई आकर तुम्हें बचाए। यह संदेश सलमान खान के लिए भी है। वे इस भ्रम में न रहें कि दाऊद तुम्हें बचाएगा। तुम्हें कोई नहीं बचा सकता। लिखा- मौत के लिए वीजा की जरूरत नहीं
लॉरेंस ने पोस्ट में लिखा कि सिद्धू मूसेवाला की मौत पर तुम्हारी नाटकीय प्रतिक्रिया पर किसी का ध्यान नहीं गया। हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का व्यक्ति था और उसके आपराधिक संबंध कैसे थे। जब विक्की मिड्डूखेड़ा था तो तुम उसके आसपास मंडराते थे और बाद में तुमने सिद्धू के लिए और भी अधिक शोक मनाया। अब तुम हमारे रडार पर आ गए हो, अब बताएंगे धक्का क्या होता है।
इसे एक ट्रेलर समझो। पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। तुम जिस देश में चाहे भाग जाओ। याद रखना, मौत के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती, यह बिन बुलाए आती है।