भोपाल | कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा पात्र परिवारो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बैरसिया तहसील से अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने, आधार पंजीयन, अपडेशन, समग्र पोर्टल पर पंजीयन और अपडेशन का कार्य करने के लिए अधिकारियों – कर्मचारियों को तैनात किया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार तहसील बैरसिया के अंतर्गत आने वाले समस्त 110 ग्रामों में शतप्रतिशत आयुष्मान, आधार एवं समग्र आई डी से संबंधित समस्त योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाना है। कार्य योजना लाभार्थियों को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी  आधार सेंटर  एवं समग्र के कार्य हेतु पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से यह कार्य किये जाने के निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर श्री लवानिया द्वारा जारी आदेश अनुसार आयुष्मान योजना हेतु पात्र हितग्राहियों की सूची पंचायत दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध है। पंचायत सचिवों को निर्देशित कर प्रत्येक पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन एवं प्रचार प्रसार किया जाकर सौंपे गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर 31 दिसंबर 2021 के पूर्व शत प्रतिशत पंजीयन किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। आधार पंजीयन/ संशोधन/ अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट हेतु  कैम्प लगाए जाएंगे।