नई दिल्ली ।   क्या आपको पता है कि अमेरिकी शहर कैलिफोर्निया में 10 लाख से ज्यादा सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें हैं। जी हां, अपने देश में बमुश्किल एक लाख इलेक्ट्रिक कारें होंगी, लेकिन अमेरिका के पॉपुलर शहर कैलिफोर्निया में ही 10 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें हैं और यह अन्य अमेरिकी शहरों से काफी ज्यादा है। इसका सीधा मतलब है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरह काफी तेजी से बढ़ रही हैं।

लोग भी अब फ्यूल पावर्ड कारों की बजाय इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर जोर दे रहे हैं। बीते कुछ वर्षों में अमेरिका समेत दुनिया के अन्य देशों में जैसे ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोर पड़ने लगा, वैसे ही खासकर कैलिफोर्निया जैसे राज्यों में लोग धड़ल्ले से इलेक्ट्रिक कार खरीदने लगे और आज स्थिति यह है कि यह दुनिया का पहला ऐसा राज्य है, जहां 10 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें हैं। साल 2021 की चौथी तिमाही में कैलिफोर्निया ने यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि, इस आंकड़े में कुछ हाइड्रोजन फ्यूल सेल कारें भी हैं। बता दें कि अमेरिका में कुल 24 लाख इलेक्ट्रिक कारें हैं, ऐसे में कैलिफोर्निया राज्य में ही 40 फीसदी से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें हैं।

बता दें कि कैलिफोर्निया अमेरिका के सबसे अमीर राज्यों में से एक है और आजकल अमीरियत की एक और निशानी यह भी हो गई है कि लोग अब इलेक्ट्रिक कारों पर जोर देने लगे हैं। इस शहर में 70 हजार से ज्यादा लेवल 2 ईवी चार्जिंग स्टेशन और 7 हजार से ज्यादा डीसी फास्ट चार्जर इंस्टॉल हैं। कैलिफोर्निया में करीब 60 इलेक्ट्रिक कार मॉडल हैं। कैलिफोर्निया में जितनी भी कारें बिकती हैं, उनका 12 पर्सेंट से ज्यादा शेयर इलेक्ट्रिक वीइकल्स का है।