सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय राष्ट्रीय एक्सचेंज सदस्य संघ (ANMI) ने वर्ष 2025-26 के लिए CA के. सुरेश को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। यह उनकी दूसरी पारी होगी, इससे पहले वे 2017–18 में भी इस पद को सफलतापूर्वक संभाल चुके हैं।

CA के. सुरेश की वापसी उनके सिद्ध नेतृत्व कौशल और एक्सचेंजों व नियामकों के साथ सशक्त संबंधों के कारण हुई है। उनका यह पुनर्नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब ब्रोकिंग उद्योग तीव्र परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, और यह ANMI के लिए निरंतरता और नवप्रेरणा का संकेत है।

ब्रोकिंग और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में उनके व्यापक अनुभव, समावेशी नेतृत्व और रणनीतिक दृष्टिकोण से संघ को आगे ले जाने की नई दिशा मिलेगी।

CA के. सुरेश पहले हिंदुस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और मद्रास मैनेजमेंट एसोसिएशन के पूर्व मानद सचिव भी रह चुके हैं।

इस अवसर पर CA के. सुरेश ने कहा,

“मैं दूसरी बार ANMI का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की जिम्मेदारी पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। हमारे सदस्यों, बाजार सहभागियों और एक्सचेंजों के साथ मिलकर हम अपने साझा उद्देश्य को आगे बढ़ाएंगे और समुदाय में सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास करेंगे।”

ANMI ने निवर्तमान अध्यक्ष श्री विनोद कुमार गोयल को उनके समर्पित सेवा और बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया, जिनसे संघ की पूंजी बाजार में भूमिका और भी अधिक सशक्त हुई है।

डिजिटल विकास, सदस्य सहभागिता और सहयोगात्मक प्रगति पर नए फोकस के साथ, ANMI CA के. सुरेश के नेतृत्व में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।

#CASuresh #ANMINationalPresident #LeadershipAppointment #AccountingIndustry #ANMI2025 #ProfessionalLeadership #FinancialMarkets #CALeadership #LeadershipAnnouncement #ANMINews