भोपाल। राजधानी के कोलार थाना इलाके मे स्थित ललिता नगर में एक किराना दुकान में काम करने वाले तीन नौकरों द्वारा दुकान काउंटर के दराज की चाबी चोरी कर धीरे-धेरे उसमे रखी नगदी पर हाथ करने का मामला सामने आया है। दो दिन पहले दुकान मालिक ने नौकरों को दराज खोलकर रुपए चोरी करते पकड़ लिया। इसके बाद संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी।

दुकान मालिक का आरोप है कि नौकर ने करीब 20 दिन से इसी तरह थोड़े-थोड़े रुपए दराज से चोरी कर रहे थे। कोलार पुलिस के अनुसार ललिता नगर मे रहने वाले नरेश अग्रवाल ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनकी ललिता नगर में ही किराना दुकान है। उनकी दुकान में अर्जुन रजक, मोनी यादव, और राहुल सूर्या नाम के नौकर करते हैं।

कुछ दिनों पहले उनके काउंटर में लगे दराज की एक चाभी गुम हो गई थी, जिसके बाद से दराज की दूसरी चाबी से काम करने लगे। लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हे लगा कि चाबी गुमने के बाद दराज में रखी नगदी मे से कुछ रकम कम हो जाती है। उस समय उन्होंने नौकरों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया।

दो दिन पहले दराज बंद कर वे कहीं चले गए थे। इसके बाद वो अचानक दुकान पहुंचे तो देखा कि उनके तीनों नौकर मिलकर दराज खोलकर उसमे से रुपए निकाल भी चुके थे। चोरी की घटना देखने के बाद फरियादी ने उन्हे जमकर फटकार लगाई। इसके बाद नौकर वहॉ से भाग गए। बाद मे फरियादी कोलार थाने पहुंचे ओर तीनों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज करा दिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने तीनों नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।