भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बस का सफर महंगा हो रहा है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड यानी बीसीएलएल द्वारा संचालित लो फ्लोर बसों का किराया बढ़ाया जाएगा। बीसीएलएल के बस ऑपरेटरों के प्रस्ताव को परिवहन विभाग ने मंजूरी दे दी है।

बीसीएलएल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अब प्रति किमी के हिसाब इजाफा वाली किराया दरों का निर्धारण करेगा। इसके लिए बोर्ड अगले सप्ताह करने की तैयारी है। बताया जाता है कि 1 अप्रैल से बस का सफर महंगा हो सकता है। बता दें कि यात्रियों को झटका देते हुए बीसीएलएल बस ऑपरेटरों ने हाल ही में ई-पास पर दी जाने वाली यात्रा ट्रिप में भी कटौती की थी।

किराया बढ़ाने की अनुमति मिल गई, प्रति किमी की दरें बोर्ड की मीटिंग के बाद  बीसीएलएल ने बस का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन अधिकारी को भेजा था, जिसे अनुमति मिल गई है। बीसीएलएल के सिटी इंजीनियर आरके सक्सेना ने इसकी तस्दीक करते हुए बताया कि किराया बढ़ाने की अनुमति मिल गई है। प्रति किमी की दरें बोर्ड की मीटिंग के बाद जारी की जाएंगी।

गौरतलब है कि शहर में 200 से ज्यादा बीसीएलएल बसों का संचालन होता है। बीसीएलएल की इन बसों से रोज करीब डेढ़ लाख लोग सफर करते हैं। सूत्रों के अनुसार बीसीएलएल न्यूनतम एक रूपए किराया बढ़ाने जा रहा है। जो टिकट 6 रुपए का था, वह अब 7 रुपए का हो जाएगा। लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम बढऩे के बावजूद लंबे समय तक किराया नहीं बढ़ाया गया था।

 

संभावित किराया दर

0 से 2 किमी पर 7 रुपए

0 से 3 किमी पर 12 रुपए

0 से 7 किमी पर 15 रुपए

0 से 10 किमी पर 19 रुपए

0 से 13 किमी पर 22 रुपए

0 से 16 किमी पर 23 रुपए

0 से 19 किमी पर 28 रुपए

0 से 22 किमी पर 30 रुपए

0 से 25 किमी पर 32 रुपए

0 से 28 किमी पर 35 रुपए

0 से 30 किमी पर 37 रुपए

0 से 34 किमी पर 37 रुपए