सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रकाश राज का आज 59वां बर्थडे है। 38 साल के फिल्मी करियर में प्रकाश राज ने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्हें 5 नेशनल अवॉर्ड, 5 फिल्मफेयर और 3 विजय अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
प्रकाश राज को एक्टिंग के अलावा उनके भड़काऊ बयान के लिए जाना जाता है। इसी का नतीजा रहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 6 बार बैन किया जा चुका है। पर्सनल लाइफ में भी उन्हें बहुत तकलीफों से गुजरना पड़ा है। 5 साल के बेटे की मौत ने उनकी पर्सनल लाइफ को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था।
बेंगलुरु में जन्मे
प्रकाश राज का जन्म 26 मार्च 1965 को बेंगलुरु में हुआ था। उनके पिता हिंदू थे, जबकि मां रोमन कैथोलिक थीं। उनके एक भाई प्रसाद राज भी हैं, जो बतौर हीरो इंडस्ट्री में काम करते हैं। प्रकाश राज ने शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ इंडियन हाई स्कूल से पढ़ाई की थी। फिर आगे की पढ़ाई उन्होंने बेंगलुरु के सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की।
स्ट्रीट प्ले में काम कर 300 रुपए कमाते थे
प्रकाश राज ने शुरुआती दौर में थिएटर में काम किया। इसके अलावा वे स्ट्रीट प्ले भी करते थे। उन्हें थिएटर में काम करने के लिए महीने में 300 रुपए मिलते थे। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल में काम किया। फिर धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया।
उन्होंने कन्नड़, तमिल, मराठी, मलयाली और हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का रोल किया। उन्हें अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन भी किया है। उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम प्रकाश राय से प्रकाश राज रखा था।
सलमान की फिल्म वांटेड से बॉलीवुड में एंट्री ली
प्रकाश राज जहां साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, वहीं उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रकाश ने 2009 में फिल्म ‘वांटेड’ से बॉलीवुड में एंट्री ली। उन्होंने ‘सिंघम’, ‘दबंग-2’, ‘मुंबई मिरर’, ‘पुलिसगिरी’, ‘हीरोपंती’, ‘जंजीर’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। ज्यादातर फिल्मों में वो विलेन ही बने हैं।
6 बार बैन किए गए हैं प्रकाश राज
तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स ने प्रकाश राज पर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने और उनके बुरे बर्ताव को लेकर 6 बार बैन लगाया। इस पर प्रकाश राज का कहना था ‘ मैं अपने नियम-कायदों को फॉलो करता हूं और इनसे पीछे नहीं हट सकता।’
हालांकि, उनके इस बैन पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया में खबरें आई थीं कि कुछ बड़े हीरो और प्रोड्यूसर्स ने मिलकर उनके साथ साजिश की है।