सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर लंबे समय से चर्चा जारी है और जसप्रीत बुमराह को इस दौड़ में सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। लेकिन दुर्भाग्यवश चोटों ने उनके इस सफर को कठिन बना दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल का टेस्ट कप्तान बनना लगभग तय माना जा रहा है, वहीं बुमराह अब संभावित लीडरशिप रोल से दूर होते जा रहे हैं।

बुमराह की कप्तानी की संभावनाओं को सबसे बड़ा झटका उस समय लगा जब सिडनी टेस्ट के दौरान उनकी पीठ की समस्या फिर से उभर आई और उन्हें स्कैन के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह वही क्षण था जिसने न केवल भारत की जीत की उम्मीद को धूमिल किया, बल्कि बुमराह की दीर्घकालिक कप्तानी की संभावना पर भी प्रश्नचिह्न लगा दिया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी हैरानी जताते हुए लिखा कि “मैं हैरान हूं कि हम टेस्ट कप्तान के रूप में बुमराह के अलावा किसी और पर विचार कर रहे हैं। अगर उनकी चोटों को लेकर चिंता है तो उप-कप्तान का चयन सोच-समझकर किया जाना चाहिए।”

हालांकि शुभमन गिल युवा हैं और उनका अनुभव सीमित है, फिर भी उन्हें भविष्य का चेहरा मानकर यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। अगर बुमराह कप्तान नहीं बनते, तब भी कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल के साथ टीम को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी उन पर रहेगी।

#जसप्रीत_बुमराह #शुभमन_गिल #भारतीय_टेस्ट_टीम #टीम_इंडिया_कप्तान #क्रिकेट_समाचार #टेस्ट_क्रिकेट #गौतम_गंभीर #बुमराह_चोट