सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में RCB को लगातार चौथी हार मिली। मुंबई इंडियंस (MI) ने 197 रन का टारगेट 15.3 ओवर में हासिल कर लिया। टीम ने चौथी बार 190 से ज्यादा का टारगेट 17 ओवर से पहले हासिल किया, MI ऐसा करने वाली पहली ही टीम बनी।

मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने महज 21 रन देकर 5 विकेट लिए। वह RCB के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले बॉलर बने। RCB के ग्लेन मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल सके, वह IPL में सबसे ज्यादा 17 बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बने।

RCB vs MI टॉप रिकॉर्ड्स…

  1. बुमराह ने दूसरी बार 5+ विकेट लिए

जसप्रीत बुमराह ने IPL में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने 2022 में कोलकाता के खिलाफ महज 10 रन देकर 5 विकेट ले लिए थे। बुमराह IPL में 2 बार 5+ विकेट लेने वाले MI के पहले ही बॉलर बने। ओवरऑल वह IPL में ऐसा करने वाले चौथे प्लेयर बने। उनसे पहले जेम्स फॉकनर, जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार ऐसा कर चुके हैं।

  1. 4+ विकेट लेने में भी टॉप पर पहुंचे बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने IPL में चौथी बार पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए। इस मामले में भी वह MI के पहले ही बॉलर बने। ओवरऑल 4 भारतीय प्लेयर्स ऐसा कर चुके हैं। बुमराह के अलावा लक्ष्मीपति बालाजी, मोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा 4-4 बार किया है।

  1. 3+ विकेट लेने में चहल से आगे निकले बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने IPL में 21वीं बार पारी में 3 या उससे ज्यादा विकेट लिए। इस मामले में भी वह पहले नंबर पर पहुंचे, उन्होंने RR के युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा। जिनके नाम 20 बार पारी में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

  1. RCB के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले बॉलर बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने RCB के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट लिए। वह RCB के खिलाफ पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले ही गेंदबाज बने। उन्होंने आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 में CSK से खेलते हुए 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

RCB के खिलाफ टॉप विकेट टेकर बने बुमराह

5 विकेट लेने के साथ जसप्रीत बुमराह के RCB के खिलाफ 29 विकेट हो गए। इसी के साथ वह IPL में RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी बन गए। उन्होंने RR के संदीप शर्मा को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 26 विकेट हैं।