आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस का नंबर गेम बदलने वाला है। नई फिल्में पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं, इन दिनों कटरीना कैफ और सलमान खान की मूवी ‘टाइगर 3’ पर्दे पर अपना दमखम दिखाने की कोशिश कर रही है। यशराज फिल्म्स की इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। वहीं, सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ भी दर्शक जुटाने के लिए जी-तोड़ संघर्ष कर रही है। साथ ही विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी मूवी ’12वीं फेल’ रिलीज के 34वें दिन भी लोगों को लुभाने में कामयाब नजर आ रही है। बुधवार को इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाया, चलिए जान लेते हैं-

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत वर्ष 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक था टाइगर’ से हुई थी। वहीं, अब इसकी तीसरी किस्त ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन की पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि, फिल्म को उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। सलमान खान और कटरीना कैफ की इस ताजा रिलीज फिल्म का कलेक्शन दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने अपनी रिलीज के 18वें दिन महज 2 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 278.05 करोड़ रुपये ही हो पाई है।

‘फर्रे’ थाईलैंड की फिल्म ‘बैड जीनियस’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसकी कहानी परीक्षा में नकल के हाईटेक मैथेड के ईर्द-गिर्द घूमती है। ‘फर्रे’ के जरिए सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसका बंटाधार होता नजर आ रहा है। मूवी ने अपनी रिलीज के छठे दिन महज 23 लाख रुपये जोड़े हैं, जिससे इसका कुल कारोबार 2.36 करोड़ रुपये ही हो पाया है।

विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ’12वीं फेल’ की रिलीज को 34 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी, आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा का किरदार निभा रहे हैं। मूवी ने शुरुआती दिनों से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है, और दर्शक इसे अभी तक सराह रहे हैं। फिल्म ने बुधवार को 55 लाख रुपये कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 48.55 करोड़ रुपये हो गया है।