भोपाल । राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में भी यूजी द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होने वाली है। कोरोना संक्रमण के कारण जो लोग परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उन्हें एक और अवसर दिया जा रहा है। परीक्षाओं की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। यूजी तृतीय वर्ष की विभिन्न संकायों की परीक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होंगी। वहीं यूजी द्वितीय वर्ष के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं पांच अप्रैल से शुरू होंगी। ज्यादातर पाठ्यक्रमों में शुरुआत के तीन पेपर फाउंडेशन कोर्स के होंगे।
इसमें हिंदी, अंग्रेजी और पर्यावरणीय अध्ययन विषय शामिल हैं। वहीं यूजी तृतीय वर्ष में बीएसससी, बीएससी होमसाइंस, बीसीए, बीबीए, बीए, बीकाम,आनर्स आदि पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होंगी, जो अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक चलेंगी। इस संबंध में विवि ने वेबसाइट पर परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दिया है।हालांकि यहां पर यह बात खटकने वाली है कि प्रदेश के अनेक विश्वविद्यालयों में स्थायी परीक्षा नियंत्रक नहीं है।
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में विनय श्रीवास्तव को प्रभारी परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लाकडाउन ने परीक्षा के सिस्टम को खराब कर दिया है। प्रदेश के सभी विवि परीक्षा और रिजल्ट को लेकर व्यवस्था सुधारने में लगे हुए हैं। परीक्षाओं के रिजल्ट में हुई लेटलतीफी के चलते उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को नोटिस तक दे चुका है। इसके जवाब में विवि सिर्फ अपनी तरफ से सफाई ही दे सके हैं।
यहां तक कि उन्होंने परीक्षा नियंत्रक के अभाव में विवि परीक्षा कार्यक्रम और रिजल्ट भी जारी कर रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक नहीं होने से परीक्षाओं में भी गड़बड़ी सामने आती है। विवि ने उनके लिए भी परीक्षाओं की समय-सारिणी जारी कर दी है। इनमें नियमित, एटीकेटी और प्राइवेट विद्यार्थी शामिल हैं। इनकी परीक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होंगी, जो मई तक चलेंगी।पीजी पाठ्यक्रमों के ऐसे विद्यार्थी जो कोरोना संक्रमण के कारण पहले हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका मिल रहा है।