सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डिपार्टमेंटस द्वारा दो दिवसीय वर्कशॉप एवं हैंड्स ओंन ट्रेंनिंग प्रोग्राम किया गया जो की विद्यार्थियों में सॉफ्ट स्किल्स को डेवलप करने के प्रयास के लिए किया गया यह दो दिवसीय वर्कशॉप हुई।
स्वागत भाषण प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह द्वारा दिया गया प्रोफेसर साधना सिंह द्वारा कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण दिया गया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन दुर्गेश शुक्ला ट्रेनर निदेशक जिगर पंड्या कॉरपोरेट ट्रेनर ने भागीदारी की। वर्कशॉप सरस्वती वंदना से आरंभ हुई जिसमें सेंटर आफ एक्सीलेंस डिपार्टमेंट के हेड प्रो भूपेंद्र सिंह, निदेशक साधना सिंह (डीन साइंस)प्रो अंशुजा तिवारी (डीन)निदेशकविनीशा सिंह डॉ अच्छेलाल शामिल हुए। सभी सेंटर आफ एक्सीलेंस डिपार्टमेंट्स के लगभग 75 विद्यार्थियों ने इस वर्कशॉप में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव बताए और फीडबैक दिए तथा कार्यक्रम में भाग लेकर प्रसन्नता जाहिर की।
#बरकतउल्ला_यूनिवर्सिटी #सॉफ्ट_स्किल्स #वर्कशॉप #शिक्षा_समाचार #छात्र_विकास #प्रशिक्षण_कार्यक्रम #शिक्षा_विभाग