भोपाल ।  राजधानी में स्‍थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के 26 विभागों की परीक्षाएं आफलाइन मोड में आज से शुरू प्रारंभ हो गई है। सभी विभागों के पीजी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं आज शुरू प्रारंभ हो गई है। मालूम हो कि तकनीकी शिक्षा विभाग के कालेजों में आनलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है तो वहीं  उच्च शिक्षा विभाग भौतिक उपस्थिति के साथ आफलाइन परीक्षाएं लेगा। उधर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 से 21 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षा का समय दोपहर 12 से 3 बजे तक रखा गया है।

सभी विभाग में परीक्षा केंद्रों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जहां कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। विवि ने विद्यार्थियों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य है। एक कक्ष में 10 से 12 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। विवि के रजिस्ट्रार आइके मंसूरी ने कहा कि तीन जनवरी से शुरू होने वाली आफलाइन परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।बीयू ने नामांकन फार्म जमा करने की तिथि में भी दस दिन की बढ़ोतरी कर दी है।

अब विद्यार्थियों के नामांकन 10 जनवरी तक होंगे।  कालेज प्राचार्यों को विद्यार्थियों को सत्यापित उनके शुल्क बीयू के खाते में जमा करना है।विवि के अधिकारियों ने बताया कि तारीख में बढ़ोतरी का कारण कालेजों द्वारा विद्यार्थियों के नामांकन शुल्क जमा नहीं करना है। इससे पीजी की प्रायवेट परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को नामांकन करने का मौका मिलेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने बीयू से संबद्ध सात जिलों के 420 निजी और सरकारी कालेजों में प्रवेशरत विद्यार्थियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।