सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : BSNL और OTTplay ने मिलकर लॉन्च किया BiTV, मोबाइल यूजर्स के लिए नया इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने OTTplay, भारत के अग्रणी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर के सहयोग से BSNL इंटरटेनमेंट नामक एक नवीन इंटरनेट टीवी सेवा लॉन्च की है। इस सेवा के तहत BSNL मोबाइल यूजर्स को पूरे भारत में 450+ लाइव टीवी चैनलों तक मुफ्त पहुंच मिलेगी, जिसमें प्रीमियम चैनल भी शामिल हैं।

BiTV: अब पूरे भारत में उपलब्ध

पांडुचेरी में पायलट लॉन्च के बाद, अब BiTV को पूरे भारत में रोलआउट किया जा रहा है। BSNL का लक्ष्य अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय मनोरंजन प्रदान करना है। BSNL इंटरटेनमेंट के जरिए BSNL यूजर्स Bhaktiflix, Shortfundly, Kanccha Lannka, STAGE, OM TV, Playflix, Fancode, Distro, Hubhopper और Runn TV जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ 450+ लाइव टीवी चैनल, ब्लॉकबस्टर फिल्में और वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं।

BSNL CMD ने क्या कहा?

BSNL के CMD, रॉबर्ट जे रवि I.T.S. ने लॉन्च इवेंट में कहा:

“BiTV के माध्यम से BSNL अपने ग्राहकों को ‘कहीं भी, कभी भी’ मुफ्त मनोरंजन की सुविधा दे रहा है, चाहे वे किसी भी प्लान पर हों। BiTV डिजिटल समावेशन की दिशा में BSNL की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और यह सेवा टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी।”

OTTplay के CEO अविनाश मुदलियार की प्रतिक्रिया

OTTplay के सह-संस्थापक और CEO अविनाश मुदलियार ने कहा:

“BSNL के साथ हमारी यह साझेदारी बेहद रोमांचक है। BiTV के माध्यम से BSNL यूजर्स को प्रीमियम कंटेंट की विशाल लाइब्रेरी का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा। हमारा लक्ष्य उच्च गुणवत्ता वाले ऑन-डिमांड कंटेंट को ‘कहीं भी, कभी भी’ उपलब्ध कराना है, जिससे उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन मनोरंजन अनुभव मिले।”

#BSNL #BiTV #OTTplay #मोबाइलस्ट्रीमिंग