रतलाम मध्यप्रदेश के रतलाम में बकरा चोरी करने पर दो युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। भीड़ ने युवकों को लात-घूंसों से जमकर पिटाई की।

हाथ-पैर रस्सी से बांधने के बाद दोनों को बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद भी भीड़ उन्हें पीटती रही। दोनों जान बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन भीड़ में शामिल लोग नहीं माने। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को बचाया। घटना दो दिन पुरानी है।

घटना रतलाम के ताल थाना के सेमलिया-बामनखेड़ी रोड की है। शुक्रवार दोपहर सेमलिया गांव के धन सिंह का बकरा चुरा कर भाग रहे शहजाद और आमीन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

इसके बाद भीड़ ने आरोपियों की पिटाई शुरू कर दी। लात-घूंसों से बेहरमी से दोनों को जमीन पर लेटाकर पीटा गया। दोनों के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए गए। इसके बाद पीटते हुए दोनों को बिजली के पोल से बांध दिया गया