आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जब बात फैशन की हो तो बॉलीवुड सेलेब्स सबसे आगे होते हैं। प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में सभी सेलेब्स एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आए। पार्टी में सलमान खान की एंट्री ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। वहीं बॉलीवुड के फेमस कपल भी इस पार्टी में देखने को मिले। कटरीना और अनिल कपूर काफी समय बाद एक साथ दिखे। दोनों गले मिले और कुछ देर तक बात की। दरअसल कटरीना और अनिल कपूर ने फिल्म वेलकम में एक साथ काम किया था। इस पार्टी में कई चेहरे नए-नए फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करते दिखाई दिए। आइए देखते हैं कौन क्या पहनकर पार्टी में शामिल हुआ।

ब्राउन-ग्रीन लहंगा पहने पार्टी में पहुंची कटरीना कैफ ओपन हेयर और बिंदी से लुक कंप्लीट किया।

पूजा हेगड़े येलो स्कर्ट और क्रॉप टॉप में खूबसूरत लग रही थीं।

डीप नेक ब्लाउज और घेरदार लहंगा पहने नजर आईं नुसरत भरुचा।

येलो शर्ट और डैमेज जींस पहने सलमान खान ने पार्टी में ग्रैंड एंट्री ली।

सफेद सिल्क कुर्ता पहने ट्रेडिशनल लुक में नजर आए आयुष्मान खुराना।

ब्लैक कुर्ता-पजामा और नेहरु कोट पहने पार्टी में सबसे हैंडसम दिखे सिध्दार्थ।

पेस्टल सिल्क सूट के साथ हैवी मांगटीका पहने नजर आईं विद्या बालन।

एक साथ पोज देते दिखे एक्टर सिद्धार्थ और वरुण।