भोपाल। राजधानी की कोलार थाना पुलिस से इलाके मे ही रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने भाई ओर उसके साथी पर लग्जरी कारे हडपने की शिकायत की है। आरोप है कि सरकारी विभागों में मोटी रकम पर कार किराये पर लगवाने का झांसा देकर दोनो ने उनकी गाडि़यां गायब कर दी हैं।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जॉच शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार कोलार रोड स्थित फाइन एवेन्यु में रहने वाले सचिन पुत्र रमेश कुमार बाथम ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनके पास दो लग्जरी कारें थीं।
उसके भाई रंजीत बाथम उर्फ पीटू ने उसे बताया कि कोटरा के शासकीय आवास में रहने वाला अभिजीत सिंह राजपूत उसका परिचित है, ओर उसकी सरकारी विभागों में खासी पहचान है। रजींत ने आगे बताया कि यदि वो चाहे तो उनकी लग्जरी कार को मोटे किराये पर लगवा सकता है।
अपने भाई की बातो मे आकर सचिन ने अभिजीत से मिलकर बातचीत की ओर उसका ऑफर पसंद आने पर उसके साथ एग्रीमेंट कर अपनी एक कार को 18 हजार से अधिक मासिक किराये पर लगवाने के लिये अभिजीत के हवाले कर दी।
सचिन ने अपनी शिकयत मे आगे बताया कि निजी काम के चलते वो बीते साल अक्टूबर के महीने मे काफी दिनो के लिये शहर से बाहर गये हुए थे। नवंबर 2021 मे जब वो वापस घर लौटे तो उन्हे घर की पार्किंग से अपनी दूसरी कार गायब मिली। जब उन्होन कार के बारे मे अपने बड़े भाई रंजीत उर्फ पीटू से पूछा तो उसने कहा कि दूसरी कार भी उसने अभिजीत के साथ साढे 18 हजार रुपये महीने किराये का एग्रीमेंट कर उसे सौंप दी है।
लेकिन एग्रीमेंट होने के बाद ने तो उन्हे उनकी दोनों कारों का किराया मिला। परेशान होकर जब उनहोने अपनी कारो के बारे मे पुछताछ की तो कार के बारे मे उनका भाई रजींत ओर अभिजीत ने उन्हे कोई जानकारी नही दी। सचिन ने संदेह जताया है कि उनके भाई रंजीत ने अभिजीत के साथ मिलकर उसकी दोनों कारो को बेच दिया हैं। फरियादी की शिकायत पर पुलिस आगे की पडताल कर रही है।