आईटीडीसी न्यूज़ मध्य प्रदेश/सिटी डेस्क: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में विद्युत क्षेत्र में हुई उपलब्धियों को साझा करने के लिए उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य, पावर @2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य का आयोजन 25 से 30 जुलाई के मध्य जिला प्रशासन के नेतृत्व में किया जाएगा l
देश के 773 जिलों में (प्रत्येक जिले के दो स्थानों पर) 1546 स्थानों पर यह महोत्सव मनाया जाएगा l इसी श्रंखला में भोपाल जिले के बैरसिया में 26 जुलाई को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l
इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत भोपाल, सीपीआरआई और मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्रविद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के तत्वाधान में किया जा रहा है l इस समारोह में जन प्रतिनिधि, अधिकारी, एवं ग्रामीण क्षेत्रके हितग्राही शामिल होंगे l
समारोह के दौरान विधुत क्षेत्र में देश में हुई प्रगति और उपलब्धियों को बैनर पोस्टर, नुक्कड़ नाटक और लघु चलचित्रों द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा l इनके माध्यम से पिछले आठ वर्षो में बिजली के क्षेत्र में देश एवं प्रदेश में हुई उपलब्धियों को उपस्थित जन सभा के समक्ष साझा किया जाएगाl उक्त जानकारी सीपीआरआई भोपाल द्वारा जारी विज्ञप्ति में जन सामान्य के सूचनार्थ दी गई है l