तमिलनाडु में दिवाली के दिन चलते स्कूटर में बीच सड़क पर धमाका हुआ। घटना में पिता और उसके 7 साल के बेटे की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दोनों पटाखे खरीदकर घर लौट रहे थे। जिस बैग में वे पटाखे लेकर जा रहे थे उसमें अचानक धमाका हुआ और दोनों की मौत हो गई।

मृतक की पहचान अरियानकुप्पम के कलैनेसन (37) के रूप में हुई है। वो अपने 7 साल के बेटे प्रदीश के साथ पटाखे लेकर पुडुचेरी की ओर जा रहे थे।

घटना पुडुचेरी-वेल्लुपुरम सीमा पर कोट्टाकुप्पम शहर की है। हादसा पास के ही एक सीसीटीवी में कैद हो गया।