इंदौर के गुरुद्वारा इमली साहिब की छत से गिरने वाली 12वीं की स्टूडेंट की गुत्थी अभी भी नहीं सुलझी है। यह पता नहीं चल पाया है कि वह क्यों कूदी थी। छात्रा अस्पताल में भर्ती है। सांस लेने में समस्या की वजह से उसके बयान नहीं हो पाए हैं लेकिन कॉपी में लिखी वाट्सएप चैट का खुलासा हो गया है, जिसे सुसाइड नोट माना जा रहा था।
मौसी की लड़की से की पारिवारिक बातचीत
घटना के बाद छात्रा की कॉपी में एक जगह पुलिस को वाट्सएप चैट लिखी हुई मिली थी। प्रारंभिक तौर पर उसे सुसाइड नोट माना जा रहा था लेकिन बात में जांच की तो स्पष्ट हो गया कि यह किसी से बातचीत है लेकिन वो कौन है ये किसी को नहीं पता था। जांच में पुलिस को पता चला है कि मौसी की लड़की और छात्रा के बीच बातचीत हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बातचीत पारिवारिक है और यह सुसाइड नोट नहीं है।
साथ पढ़ने वाली छात्राओं से पुलिस ने की बातचीत
मामले की जांच के संबंध में पंढरीनाथ थाना पुलिस ने छात्रा के स्कूल के अन्य स्टूडेंट से भी बात की। साथ पढ़ने वाली छात्राओं से बातचीत के माध्यम से छात्रा के बारे में जानने की कोशिश की। बोर्ड परीक्षा होने के कारण कई छात्राएं घर से ही परीक्षा की तैयारी कर रही है और स्कूल नहीं आ रही है। जो छात्राएं पुलिस को मिली उनसे कोई खास जानकारी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है।
फुटेज वाली लड़कियां सहेली या अन्य क्लियर नहीं
दूसरी तरफ फुटेज में दो स्कूल की लड़कियां नजर आ रही हैं। इन्हें छत से गिरने वाली छात्राओं की सहेलियां बताया गया लेकिन पुलिस का कहना है कि ये अभी स्पष्ट नहीं है। वो साथ में थी या अलग इसे लेकर अभी जांच चल रही है।
डॉक्टरों से हुई बात
पंढरीनाथ थाना प्रभारी सतीश पटेल का कहना है कि छत से गिरने वाली छात्रा का ईलाज चल रहा है लेकिन उसके बयान अभी नहीं हुए है। डॉक्टरों से भी बात हुई है। उसे सांस लेने में समस्या आ रही है। उसके बयान के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि वह छत से क्यों कूदी थी। स्कूली की अन्य छात्राओं से भी बातचीत हुई है। कॉपी में जो वाट्सएप चैट सामने आई वो छात्रा और मौसी की लड़की के बीच की है, हालांकि उसमें पारिवारिक बातचीत ही है। मामले को लेकर कुछ नहीं निकला है।