आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 2023 के सबसे बड़े न्यूजमेकर्स में से एक रहे सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी लगभग हर बॉलीवुड सेलेब्रिटी के साथ नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने ‘बिग बॉस 17’ में भी एंट्री ली थी जिसके चलते उनकी पॉपुलैरिटी में और इजाफा हुआ है।
अब ओरी, अपने इस फेम का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। वो पब्लिक इवेंट्स से लेकर डिजिटल ब्रांड कोलेबोरेशन तक के लिए अच्छी खासी रकम चार्ज करते हैं।
नेटफ्लिक्स और क्रेड जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के साथ किया है कोलेबोरेट
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो ओरी ने नेटफ्लिक्स, बम्बल और क्रेड जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के साथ कोलेबोरेट किया है। इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग प्लेटफॉर्म हाइपऑडिटर के रिसर्च स्पेशलिस्ट निक बाकलानोव की मानें तो ओरी इन कोलेबोरेशन्स के जरिए 24 से 42 लाख रुपए तक कमाते हैं।
एक इंस्टा स्टोरी शेयर करने का 83 हजार तक चार्ज करते हैं
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड करने के लिए ओरी को 55 हजार 900 रुपए से लेकर 1 लाख 66 हजार रुपए तक मिलते हैं। इतना ही नहीं, इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर करने तक के लिए ओरी 25 हजार से 83 हजार 400 रुपए तक चार्ज करते हैं।
खुद को परफाॅर्मर और सेलेब्रिटी मानते हैं ओरी
इससे पहले ‘बिग बॉस 17’ में ओरी ने खुद बताया था कि वो एक इवेंट के लिए 20 से 30 लाख रुपए चार्ज करते हैं। वहीं HT सिटी को दिए एक इंटरव्यू में ओरी ने कहा था, ‘मैं इतना अमाउंट इवेंट की कवर फीस के तौर पर चार्ज करता हूं। क्योंकि जब कोई मुझे अपनी पार्टी में इनवाइट करता है तो उसे सिर्फ एक परफॉर्मर ही नहीं, बल्कि मेरे जैसा सेलेब्रिटी भी मिलता है। मैं लोगों की पार्टी में जाता हूं और वहां सबसे ऐसे मिलता हूं जैसे मैं उनका ही दोस्त हूं।’
रिलायंस में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं ओरी
ओरी को लेकर हमेशा ही यह सवाल किया जाता है कि उनका प्रोफेशन क्या है ? ओरी खुद इस तरह का सवालाें का जवाब यह कहकर देते हैं कि ‘आई लिव.. आई एम ए लिवर..।’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओरी फिलहाल मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। वो रिलायंस के साथ इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स के कोलेबोरेशन को भी लीड करते हैं। ऐसे में उनका काम प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए सेलेब्स से जुड़ा होता है।
कभी वेटर हुआ करते थे पैपराजी के फेवरेट ओरी:मुकेश अंबानी की कंपनी के लिए करते हैं काम, जान्हवी कपूर-निसा के हैं बेस्टफ्रेंड