अपनी बेबाकी के लिए इंडस्ट्री में मशहूj एक्टर कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने एक बार फिर फिल्म ब्रह्मास्त्र को आड़े हाथों लिया है। कंगना रनौत ने ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को लेकर रिएक्शन दिया है। कंगना ने करण जौहर के ब्रह्मास्त्र की कलेक्शन को लेकर दी गई जानकारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। करण जौहर ने शनिवार को ब्रह्मास्त्र की वर्ल्डवाइड 75 करोड़ की कमाई करने की जानकारी साझा की थी। इस जानकारी पर कंगन ने रविवार को इंस्टाग्राम पर स्टोरीज को शेयर करते हुए आंकड़ों को फेक करार दिया है।

ट्रेड एनालिस्ट #Brahmastra BO के आंकड़ों को लेकर कर रहे हैं हेराफेरी 
कंगना ने फिल्म निर्माता-लेखक एरे मृदुला कैथर के ब्रह्मास्त्र के ‘हेरफेर किए गए आंकड़े’ के बारे में ट्वीट साझा किया है। उन्होंने लिखा, ‘कुछ ट्रेड एनालिस्ट #Brahmastra BO के आंकड़े सही नहीं बता रहे हैं क्योंकि वे पूरी तरह से हेराफेरी कर रहे हैं। जो लोग फर्जी बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के साथ मजाक कर रहे हैं, उन्हें ऐसा करने के लिए मोटी रकम दी जाती है। यहां तक कि आंकड़ों को लेकर इतना बड़ा हेरभेर  भारत का शायद अब तक का सबसे बड़ा हेरफेर कहा जा सकता है, जिसमें 60-70 प्रतिशत से अधिक फर्जी आंकड़े हैं।’ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, कंगना ने चुटकी लेते हुए लिखा, “वाह, यह एक नया निम्न स्तर है, 70 प्रतिशत।’