आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो शाहरुख खान को अपनी पिछली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक छोटा सा रोल ऑफर करना चाहते थे। वो एक कैमियो रोल हो सकता था, हालांकि उनकी शाहरुख से पूछने की हिम्मत ही नहीं हुई, क्योंकि शाहरुख ने उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए कोई फीस नहीं ली थी। इसके अलावा शाहरुख, करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में भी कैमियो कर चुके हैं।
करण जौहर की ज्यादातर हर फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होता ही है, चाहे वो ब्रह्मास्त्र हो या ऐ दिल है मुश्किल। ऐसे में जब उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शाहरुख नहीं दिखे तो हर किसी को इसका कारण जानना था। अब हाल ही में करण जौहर ने पिंकविला से बातचीत में शाहरुख को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में न लेने का कारण बताया है। उन्होंने कहा, मेरी पूरी असिस्टेंट डायरेक्टर्स की टीम चाहती थी कि मैं गाने तुम क्या मिले में रणवीर- आलिया की जगह काजोल और शाहरुख को रखूं। इस बात पर आलिया भी सहमत थीं।
आगे उन्होंने कहा, लेकिन मैं इस बात की हिम्मत नहीं जुटा सका कि उनसे कहूं कि वो मेरे लिए कश्मीर आएं, बाल बनवाएं, कपड़े पहनें और गाना शूट करें। शाहरुख कभी मुझे इनकार नहीं करते, ऐसे में मुझे सोचना पड़ता है कि मैं उनसे क्या बोलने वाला हूं।
ब्रह्मास्त्र के लिए शाहरुख ने नहीं ली थी फीस- करण
करण जौहर ने बताया है कि शाहरुख ने उनकी पिछली फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली थी। उन्होंने कहा, मुझे याद है जब मैंने शाहरुख से ब्रह्मास्त्र में दमदार और बडा़ रोल करने को कहा था। दिन के आखिर में उसने मेरी तरफ देखा और कहा, ये करण है, मैं इसे कभी इनकार नहीं कर सकता। लेकिन मैं जानता हूं कि उनकी इस बात को मैं फॉर ग्रांटेड नहीं ले सकता। मैं बार-बार उनसे काम नहीं करवा सकता। मुझे याद है कि फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में उनसे बेहतर कोई ये डायलॉग नहीं बोलता, एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और है।
उन्होंने कहा- मैं सोच रहा था कि और कौन ये डायलॉग बोल सकता था, इसके लिए सिर्फ एक किंग ही खरा उतर सकता था। उसने कभी मुझे इनकार नहीं किया। मुझे उससे पूछने में शर्मिंदगी होती, क्योंकि उसने ब्रह्मास्त्र के लिए 12-14 दिन दिए थे और इसके उसने एक भी रुपए नहीं लिए।