सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एमडीआर टीबी मरीजों के लिए पहले से अधिक प्रभावी दवाइयां की सुविधा शुरू । प्रदेश में इसकी शुरुआत भोपाल जिले से की जा रही है। यह दवाइयां मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस मरीजों के लिए बेहद उपयोगी है। बीपीएलएम उपचार पद्धति में चार दवाओं बेडाक्विलाइन, प्रीटोमैनिड, लाइनज़ोलिड और मोक्सीफ्लोक्सासिन शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अनुसंधानों में पाया गया है कि इन दवाइयों का डोज पिछली एमडीआर-टीबी उपचार प्रक्रिया की तुलना में अधिक प्रभावी और तेज़ उपचार विकल्प साबित हुआ है। पारंपरिक एमडीआर-टीबी उपचार 20 महीने तक चल सकते हैं, जबकि बीपीएएलएम उपचार पद्धति दवा प्रतिरोधी टीबी को केवल छह से नौ महीने में ठीक कर सकती है। यह दवाइयां मरीज की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकीय परामर्श के अनुरूप प्रदान की जावेगी।

#एमडीआरटीबी #टीबीइलाज #बीपीएलएम #स्वास्थ्यविभाग #भोपाल #सरकारीचिकित्सा #स्वास्थ्यसेवा