रायपुर, । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में एसबीकेएफ इंटरनेशनल चौंपियनशिप 2021, नेपाल में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी सुश्री दुर्गा चंद्राकर ने की सौजन्य मुलाकात की। गरियाबंद जिले के छुरा की निवासी सुश्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि 10 से 15 अगस्त 2021 के बीच पोखरा, नेपाल में आयोजित एसबीकेएफ इंटरनेशनल चौंपियनशिप में अंडर-30 आयुवर्ग में बॉक्सिंग में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर सुश्री दुर्गा चंद्राकर को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ रश्मि चंद्राकर, श्री खिलावन बघेल, श्री संजय शर्मा, श्री देवराज चंद्राकर, श्रीमती दुलारी चंद्राकर, श्री राहुल चंद्राकर और सुश्री ट्विंकल चंद्राकर उपस्थित थे।