टोक्यो । ऑयरलैंड के मुक्केबाज एडेन वॉल्श को क्वार्टर फाइनल में मिली जीत का जश्न मनाना भारी पड़ा है।  वॉल्श मॉरीशस के मर्वेन क्लेयर पर मिली जीत के जोश में जोर से कूदे जिससे उनके टखने में चोट लग गयी और वह ओलंपिक से ही बाहर हो गये। आयोजकों के अनुसार वॉल्श ब्रिटेन के पैट मैकोरमैक के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मेडिकल जांच के लिए भी नहीं पहुंचे थे। इससे उनके विरोधी खिलाड़ी को फाइनल में वॉकओवर मिल गया हालांकि अब वॉल्श को कांस्य से ही संतोष करना पड़ेगा।