आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कंगना रनोट की फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। फिल्म ने रविवार को 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया। तीन दिनों में इसकी टोटल कमाई 3.80 करोड़ रुपए है। विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ’12th फेल’ कंगना की तेजस से अच्छा परफॉर्म कर रही है। रविवार को फिल्म ने 3.12 करोड़ रुपए की कमाई की।

इसने तीन दिनों में 6.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

कंगना के सितारे इन दिनों गर्दिश में

कंगना के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। तेजस का प्रदर्शन तो निराशाजनक है ही। उनकी पिछली पांच फिल्मों का हाल भी ऐसा ही रहा है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने के लिए तरस रही हैं। कंगना को तेजस से काफी उम्मीदें थीं, हालांकि यह भी फिल्म दर्शकों को थिएटर्स में लाने में नाकाम साबित हो रही है।

तेजस का कलेक्शन अब तक

पहले दिन- 1.25 करोड़

दूसरे दिन- 1.30 करोड़

तीसरे दिन- 1.25 करोड़

टोटल कलेक्शन- 3.80 करोड़

एक वक्त था जब कंगना हिट पर हिट फिल्में दे रही थीं। उन्हें इन फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल रहे थे। हालांकि 2019 के बाद उनकी कोई भी फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। 2019 में रिलीज हुई मणिकर्णिका ने जरूर 92 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

फिल्म में तेजस गिल नाम की वायुसेना अफसर की कहानी दिखाई गई है, इसका किरदार कंगना रनोट ने निभाया है। तेजस को पाकिस्तान जाकर एक भारतीय एजेंट को छुड़ाने की जिम्मेदारी मिलती है। अब इस मिशन में तेजस कामयाब हो पाती है कि नहीं फिल्म की स्टोरी लाइन इसी पर बेस्ड है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तेजस से बेहतर है 12th फेल का प्रदर्शन

दूसरी तरफ विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल के बारे में शायद ही किसी ने बात की हो। हालांकि यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। एक मी़डियम बजट की इस फिल्म ने रविवार को 3.12 करोड़ रुपए की डिसेंट कमाई की।

इसकी एक दिन की कमाई कंगना की तेजस के तीन दिनों के कलेक्शन के तकरीबन नजदीक है। इससे पता चलता है कंटेंट बेहतर हो तो बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ा जा सकता है।