आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार को न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया। पुणे MCA स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 357 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 35.3 ओवर में ही 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड के लिए हार कठिन रही। मैट हेनरी और जिमी नीशम बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए। केशव महाराज के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भी नहीं टिक सके और स्पिन के आगे बोल्ड हो गए।
हम मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स जानेंगे…
- बॉलिंग के दौरान इंजर्ड हुए मैट हेनरी
न्यूजीलैंड के पेसर मैट हेनरी बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए। साउथ अफ्रीका की पारी के 27वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद तेज गेंदबाज की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। 27वां ओवर जिमी नीशम ने पूरा किया।
- नीशम ने डर डसन का कैच छोड़ा, अंगूठे में चोट लगी
जिमी नीशम ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डर डसन का कैच ड्रॉप कर दिया। 35वें ओवर की पहली बॉल पर नीशम की लो फुल टॉस पर डसन ने सामने की ओर शॉट खेला। फॉलो थ्रू के दौरान नीशम के सामने तेजी से कैच आया,इसे नीशम नहीं पकड़ सके और उनके अंगूठे में चोट आ गई।
- ट्रेंट बोल्ट ने रासी वान डर डसन का कैच दो बार छोड़ा ट्रेंट बोल्ट ने रासी वान डर डसन का कैच 2 बार ड्रॉप कर दिया। 36वें ओवर की चौथी बॉल पर जिमी नीशम ने 133.2 KMPH की स्पीड से स्लोअर बॉल फेंकी। डसन इसे टाइम नहीं कर सके, उन्होंने मिड ऑफ पर शॉट खेला और बॉल बोल्ट की ओर गई। बोल्ट 30 यार्ड घेरे से बॉल की तरफ दौड़े, एक हाथ से उन्होंने बॉल को पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इस समय रासी वान डर डसन 74 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
दूसरा कैच 44वें ओवर में छूटा जब जिमी नीशम गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की 5वीं बॉल पर डसन ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला। ब्राउंड्री पर फील्डिंग कर रहे बोल्ट ने कैच पकड़ा, लेकिन आखिरी समय में गेंद उनके हाथों से फिसल गई और डसन को दूसरा जीवनदान मिला।
- डेरिल मिचेल ने पकड़ा जगलिंग कैच
जिमी नीशम ने मैच का आखिरी ओवर फेंकाृ। 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिलर ने लॉन्ग-ऑफ की ओर ऊंचा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन मिशेल ने उन्हें कैच आउट कर दिया। लाॉन्ग-ऑफ पर कीवी खिलाड़ी ने पहले गेंद बाउंड्री के बाहर जाने से बचाया। इसके बाद बाहर से बाउंड्री के अंदर आए और वापसी करने के बाद आसानी से कैच पकड़ लिया।