भोपाल । भोपाल में शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव सम्मेलन में प्रदेशभर से आदिवासी पहुंचे। लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में कोरोना की दोनों डोज लगवाए बिना ज्यादातर आदिवासी पहुंचे। इनका कहना है की टीका लगाने के लिए हमारे यहां टीम ही नहीं पहुंची।

गुना से 3 हजार आदिवासी भोपाल आए थे। इनमें गुना और बमोरी जनपद से 1500 आदिवासी भोपाल रैली में शामिल हुए थे। शिवपुरी जिले के भी कुछ आदिवासी गुना की बसों में बैठकर आए थे। बमोरी जनपद से भोपाल पहुंचे 70 प्रतिशत आदिवासियों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई। उनका कहना था कि वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उनके पास पहुंचा ही नहीं। वहीं, होशंगाबाद से भोपाल पहुंचे ज्यादातर आदिवासियों को भी वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लग थी।